December 21, 2018
USERC DEHRADUN
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा युसर्क तथा BIAS भीमताल द्वारा निर्मित जल गुणवत्ता परिक्षण यन्त्र (AUTOMATED IOT BASED SMART WATER QUALITY ASSESSMENT SYSTEM ) का लोकार्पण l पानी के प्रदूषण को मापने हेतु विकसित यह कम लागत का यह छोटा सा यंत्र बहुत उपयोगी है इससे तत्काल कहीं पर भी पानी के समस्त घटकों को आंकलन कर पानी की गुणवत्ता देखी जा सकती है।
इसके साथ ही यूसर्क टीम द्वारा तैयार किया गया उत्तराखंड नॉलेज बैंक मोबाईल एप्लीकेशन लोकार्पण किया गया । इस एप्प की मदद से दूरस्थ क्षेत्रों में हमारे छात्र और युवा पठन पाठन और कैरियर संबधी उपलब्ध तमाम जानकारियों का बेहतर इस्तेमाल कर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं।
चार पुस्तकों Technology Enabled Learning , Internet of Things, उत्तराखंड की लोक परम्पराओं में सन्निहित विज्ञान, का भी अनावरण किया गया
{"slidestoshow":3,"slidestoscroll":1,"dots":"true","arrows":"true","autoplay":"true","autoplay_interval":3000,"speed":300,"loop":"true"}