June 10, 2019
USERC DEHRADUN
केंटोमन बोर्ड के अंतर्गत छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय, क्लेमन टाउन, में मानव संस्था द्वारा संचालित तरंग स्कूल फॉर डिसेबल्ड द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित समर कैंप का आयोजन 31 मई से 9 जून तक किया गया.विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैंप में विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत“फन विथ साइंस” कार्यक्रम में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र-यूसर्क के वैज्ञानिको द्वारा विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से प्रतिभागियों को जल एवं प्रकाश से सम्बंधित विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया.
{"slidestoshow":3,"slidestoscroll":1,"dots":"true","arrows":"true","autoplay":"true","autoplay_interval":3000,"speed":300,"loop":"true"}