December 26, 2018
USERC DEHRADUN
उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2018 को विज्ञान कॉरिडोर की स्थापना के अंतर्गत खस्टी देवी इंटरकालेज, हल्दूचोर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विद्यालय में अधिकांशतः निम्न आय वर्ग से संबंधित मजदूर व खेतिहर किसानों के बच्चे अध्ययन रत है। कार्यक्रम में लगभग 450 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मैती आंदोलन के जनक श्री कल्याण सिंह रावत द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। युसर्क के वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा द्वारा प्लास्टिक प्रदुषण व जलगुणवता से सम्बन्धित वैज्ञानिक जानकारियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।
श्री अग्रिम सुंदरियाल द्वारा दैनिक जीवन में विज्ञान के विभिन्न अनुप्रयोगों को प्रोगतामक व रोचक तरीके से समझाया गया।
{"slidestoshow":3,"slidestoscroll":1,"dots":"true","arrows":"true","autoplay":"true","autoplay_interval":3000,"speed":300,"loop":"true"}