March 31, 2019
USERC DEHRADUN
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा गोविंद वल्लभ पंत हिमालयी, पर्यावरण एवं सतत् विकास संस्थान (वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार) के सहयोग से पौड़ी स्थित एच.न.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय के बी. जी. आर. परिसर के सभागार में “जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों एवं विश्व विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
{"slidestoshow":3,"slidestoscroll":1,"dots":"true","arrows":"true","autoplay":"true","autoplay_interval":3000,"speed":300,"loop":"true"}